वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को बरेका बास्केटबॉल मैदान पर उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। 25 मई से शुरू हुए इस एक माह के शिविर में दर्जनों बच्चों ने तकनीकी, रणनीतिक और मानसिक दक्षताओं का अभ्यास करते हुए अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी एवं सचिव, बास्केटबॉल, ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास की कुंजी हैं। डिजिटल युग में खेलों से जुड़ना उन्हें अनुशासन, टीम वर्क और फिटनेस का पाठ सिखाता है। ऐसे शिविर बच्चों के लिए अवसर और प्रेरणा दोनों होते हैं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में के.के. सिंह (प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ), संदीप यादव (बास्केटबॉल कोच), रतेन्द्र सिंह (प्रबंधक, बास्केटबॉल), उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह श्री राजेश कुमार द्वारा प्रदान किए गए। बास्केटबॉल का तकनीकी प्रशिक्षण आलोक कुमार (सचिव, संस्थान) द्वारा दिया गया।
संस्थान सचिव आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष कुल 9 ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन हुआ, जिनमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, रोलर स्केटिंग, शतरंज, चित्रकला, बॉलीवुड डांस, जुंबा, सामान्य ज्ञान व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता जैसे विविध आयोजन शामिल रहे।
वहीं कार्यक्रम का संचालन खिलेश कुमार (उप संयुक्त सचिव), स्वागत भाषण अरविंद तिवारी (उप सचिव) और समापन आलोक कुमार सिंह (सचिव) द्वारा किया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।