राजस्थान: नागौर जिले में एक लव स्टोरी का दुखद और दिल दहला देने वाला अंत हो गया। कॉलेज टीचर सहदेव और उसकी छात्रा करिश्मा चौधरी के बीच आठ महीने तक चले लिव-इन रिलेशन के बाद दोनों की ज़िंदगी में ऐसा मोड़ आया कि एक की हत्या हुई और दूसरी ने आत्महत्या कर ली।
प्रेम से प्रतिशोध तक
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय सहदेव पहले से शादीशुदा थे, लेकिन उन्होंने करिश्मा के प्रेम में अपने परिवार को छोड़ दिया। करिश्मा जैसे ही 18 साल की हुई, दोनों ने साथ रहना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि यह बात करिश्मा के परिजनों को मंज़ूर नहीं थी।
कुछ ही समय बाद, 13 दिन पहले करिश्मा के परिजनों ने कथित रूप से सहदेव की हत्या कर दी। करिश्मा ने इस वारदात के बाद साहस दिखाते हुए अपने ही परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।
अब युवती ने भी दी जान
लेकिन इस त्रासदी की परतें यहीं नहीं रुकीं। प्रेमी की मौत के सदमे से टूट चुकी करिश्मा ने भी अब फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके इस कदम से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने करिश्मा की आत्महत्या के मामले में जांच शुरू कर दी है। इससे पहले सहदेव की हत्या को लेकर दर्ज प्राथमिकी में भी करिश्मा के परिजनों की संलिप्तता की पड़ताल की जा रही थी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।