Search
Close this search box.

गाजीपुर में भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 123वां संस्करण रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा जिले भर में बूथ स्तर पर सुना गया। कार्यक्रम को सुनने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया।

इस दौरान बूथ समितियों ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके अतिरिक्त, ‘मां के नाम एक वृक्ष’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया और बूथ समितियों की बैठक में डॉ. मुखर्जी के जीवन, विचारधारा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा की गई।

जंगीपुर में जिलाध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण और मन की बात सुनी

भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने जंगीपुर विधानसभा के 373 सोनवल बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी और वृक्षारोपण किया। उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी हर महीने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के समग्र विषयों पर जनता से संवाद करते हैं।

आज उन्होंने योग दिवस की उपलब्धियों को साझा किया, जिसमें 21 जून को विशाखापट्टनम में समुद्र तट पर 3 लाख लोगों ने एक साथ योग किया और 2000 से अधिक आदिवासी छात्रों ने 108 मिनट तक 108 सूर्य नमस्कार किए। उनके साथ ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार मौर्य, रविकांत मौर्य, गांधी मौर्य, आशुतोष राय, वीरेंद्र कुशवाहा आदि भी उपस्थित रहे।

सदर व जखनियां में कार्यकर्ताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कपुरपुर के 213 नम्बर बूथ पर ‘मन की बात’ सुनी और बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि “आज देश की 64% आबादी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले रही है।”

पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बरहट 362 बूथ पर डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी और कहा, “उन्होंने देश की एकता व अखंडता के लिए मंत्री पद तक त्याग दिया और कश्मीर में बलिदान हो गए।” प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने जखनियां विधानसभा के बूथ संख्या 437 पर कार्यक्रम में भाग लिया, वृक्षारोपण किया और डॉ. मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राम ने रायपुर बूथ (नं. 61) पर भाग लिया।

वहीं अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं में जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने सकरताली बूथ (135) पर ‘मन की बात’ सुनी। कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता ने महाराजगंज बूथ (139) पर भाग लिया। सभी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर ‘मां के नाम एक वृक्ष’ लगाया।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें