चंदौली: जनपद के ग्राम सभा बजरडीहा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने शंकर जी के मंदिर परिसर में एकत्र होकर जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया।

कार्यक्रम के दौरान मंदिर में विशेष पूजन, प्रसाद वितरण और जन सहभागिता देखने को मिली। इस आयोजन में ग्राम प्रधान संजय यादव के नेतृत्व में पूरे गांव ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अखिलेश यादव की लंबी उम्र एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय यादव – ग्राम प्रधान, राम बहाल यादव – कोटेदार, रामजियावन – अधिवक्ता, राजेश यादव – समाजसेवी, पुरुषोत्तम कुमार – शिक्षक, वी.पी. यादव, कुंवर सिंह, एवं समस्त ग्रामवासी पूरे ग्राम में उत्सव जैसा माहौल रहा और कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों की सहभागिता देखने को मिली। ग्रामीणों ने अखिलेश यादव के प्रति अपनी आस्था और समर्थन को इस आयोजन के माध्यम से प्रकट किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।