वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही स्थित प्रज्ञा नगर कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक ने कूरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर विकास तिवारी को गोली मार दी। विकास तिवारी बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में वाराणसी में कार्यरत हैं।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि गोली नाक के पास लगी है, लेकिन विकास की हालत अब खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है। घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां सिटी स्कैन के ज़रिए गोली की स्थिति की पुष्टि की जाएगी।
घटना का विवरण देते हुए विकास तिवारी ने बताया कि शाम के वक्त एक युवक नौकरी के लिए आया था, जिसे उन्होंने बताया कि अभी कोई पद खाली नहीं है। इसके बाद युवक वहां से चला गया, लेकिन रात में वह दोबारा लौटा और कहासुनी के दौरान फायरिंग कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
चिकित्सकों के अनुसार गोली संभवतः नाक को छूते हुए बाहर निकल गई है और मरीज बातचीत करने की स्थिति में है। पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।