आजमगढ़: घरेलू विवाद ने एक परिवार की खुशियों को तबाह कर दिया। जिले में तेल कारोबारी नीरज पांडेय (32) ने पारिवारिक कलह के चलते अपने ही परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस दर्दनाक वारदात में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। हमले के बाद आरोपी कारोबारी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी के अनुसार, नीरज पांडेय ने सबसे पहले अपनी मां चंद्रकला (55), बेटी शुभी पांडेय (7) और बेटे संघर्ष पांडेय (4) को गोली मारी। इसके बाद उसने पत्नी पर भी गोली चलाई, लेकिन वह किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रही।
हमले के बाद नीरज ने खुद को भी गोली मार ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने नीरज और उसकी मां चंद्रकला को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों को रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में संघर्ष पांडेय को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शुभी पांडेय का इलाज चल रहा है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घरेलू विवाद को ही इस भयावह वारदात का कारण माना जा रहा है।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और परिवार व आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ जारी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।