गाजीपुर: स्थानीय शिक्षा क्षेत्र मरदह के प्रतिष्ठित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के संस्थापक और शिक्षा रत्न सम्मानित विजय शंकर यादव की 69वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। शिक्षा के प्रति समर्पित जीवन जीने वाले स्व. यादव अब भी क्षेत्र में प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा से हुई, जहां शिक्षकों और छात्रों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया। इस अवसर पर संस्थापक के कार्यों और उनके योगदान को भावभीनी स्मृतियों के साथ याद किया गया।

छात्रों ने किया पौधारोपण और शिक्षा जागरूकता रैली
विद्यालय के बच्चों ने इस अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों ने गाँव में घूम-घूमकर शिक्षा की अलख जगाई और विजय शंकर यादव के “शिक्षा सभी के लिए” वाले विचार को घर-घर तक पहुँचाने का प्रयास किया। बच्चों ने गाँव के लोगों को शिक्षाप्रेरित उपहार भेंट किए और चॉकलेट भी बांटी।

शिक्षकों ने लिया संकल्प
कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक राम लखन यादव, प्रधानाचार्या एकता सिंह तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने संस्थापक के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प दोहराया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली।
यह कार्यक्रम न सिर्फ एक श्रद्धांजलि रहा, बल्कि एक प्रेरणा का स्रोत भी बना, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने यह ठाना कि शिक्षा की लौ कभी बुझने नहीं देंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।