वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आराजी लाइन विकासखंड स्थित बढैनी खुर्द गांव की बेटी और पुलिस आरक्षी ममता पाल ने अमेरिका में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में 5000 मीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर इतिहास रच दिया।

ममता पाल इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से गए 260 सदस्यीय दल का हिस्सा थीं। वह पाल समाज की पहली महिला धाविका हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की है। ममता पाल की मेहनत बढैनी खुर्द स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल ग्राउंड पर हुई, जहां वे वर्षों से प्रशिक्षण ले रही थीं।
उनकी सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। कोच डॉ. आर.के. पाल ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया और बताया कि ममता की कड़ी मेहनत और समर्पण का ही यह परिणाम है। इस अवसर पर एडवोकेट संतोष पाल, डॉ. धर्मेंद्र कुमार पटेल, डॉ. राजेश पाल, डॉ. राकेश पाल, पप्पू पाल और सहयोगी प्यारेलाल ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया और ममता को बधाई दी।
ममता की इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल वाराणसी जिला बल्कि पूरे प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित किया है। स्थानीय लोग और खिलाड़ी उन्हें महिला सशक्तिकरण की मिसाल बता रहे हैं।








