वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी स्थित पवन गेस्ट हाउस में एक 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सर्वेश ठाकुर निवासी दिहड़ा पोस्ट परमपुर, जिला मऊ के रूप में हुई है। वह वाराणसी में पिछले कुछ महीनों से रह रहा था और पवन गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सर्वेश ठाकुर गेस्ट हाउस संचालक डॉ. समीर कुमार सिंह के क्लिनिक (छोटा लालपुर स्थित) में पियून के रूप में कार्यरत था और प्रतिदिन की भांति काम के बाद पवन गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 106 में रात्रि विश्राम करता था।
डॉ. समीर कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात वह रोज की तरह उनके साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था। रविवार सुबह जब उसे क्लिनिक के लिए उठाने की कोशिश की गई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक खटखटाने पर भी कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची सिगरा पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देख सभी सन्न रह गए। सर्वेश का शव पंखे से लटका हुआ मिला। परिजनों को बुलाया गया, जिनके पहुंचते ही गेस्ट हाउस में कोहराम मच गया।
एसीपी चेतगंज निशांत सोनी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. समीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का अपने पिता से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते वह गांव छोड़कर उनके पास आ गया था और क्लिनिक में कार्य कर रहा था। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि सर्वेश किसी प्रेम संबंध के तनाव में था, जो आत्महत्या की एक वजह हो सकती है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।