गाजीपुर: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत नोनहरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पाक्सो एक्ट के गंभीर मामले में वांछित चल रहे आरोपी अनुज कुमार यादव उर्फ गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी अनुज कुमार यादव, पुत्र जयप्रकाश यादव, निवासी ग्राम छपरा, थाना हलधरपुर, जनपद मऊ का रहने वाला है। उसके खिलाफ थाना नोनहरा में मु.अ.सं. 108/25, धारा 137(2)/65(1) बीएनएस एवं 5L/6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को नोनहरा मोड़ के पास, बहदग्राम फतेहपुर अटवा से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।