वाराणसी : लंका थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल पर सोमवार को बाइक सवार अधिवक्ता को ऑयल टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में विजय पटेल (25 वर्ष) और बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। विजय मिर्जापुर की तरफ से आकर विश्व सुंदरी पुल पर चढ़े के पीछे से आ रहे टैंकर चालक ने कुचल दिया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां पर अधिवक्ता विजय पटेल की मौत हो गई।

बाइक पर पीछे बैठी रोहनिया के जगतपुर की रहने वाली रितिका मिश्रा (25 वर्ष) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। टैंकर चालक सुल्तानपुर के रहने वाले अफरोज अहमद को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायल टैंकर चालक को भी बीएचयू में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
मृतक अधिवक्ता विजय पटेल राजातालाब घाटमपुर के रहने वाले थे। घटना की जानकारी पाकर मृतक के पिता राजाराम पटेल परिजनों व गांव के लोगों संग बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुचे। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था राजा तालाब तहसील में वकालत करता था।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।