Search
Close this search box.

वाराणसी रेलवे प्रशासन की घोषणा: झारसुगुड़ा गुड्स यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त, कुछ आंशिक रूप से संचालित होंगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: दक्षिण पूर्व रेलवे के झारसुगुड़ा गुड्स यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य किया जा रहा है। इस कारण रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ ट्रेनों को निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। प्रभावित गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है:

निरस्तीकरण (पूर्ण रूप से रद्द ट्रेनें):

  1. 18523 विशाखापट्टणम – बनारस एक्सप्रेस
    • प्रस्थान तिथि: 27, 31 अगस्त तथा 07 एवं 10 सितम्बर 2025
    • स्थान: विशाखापट्टणम से बनारस
  2. 18524 बनारस – विशाखापट्टणम एक्सप्रेस
    • प्रस्थान तिथि: 28 अगस्त, 01, 08 एवं 11 सितम्बर 2025
    • स्थान: बनारस से विशाखापट्टणम
  3. 15028 गोरखपुर – सम्बलपुर एक्सप्रेस
    • प्रस्थान तिथि: 08 सितम्बर 2025
    • स्थान: गोरखपुर से सम्बलपुर
  4. 15027 सम्बलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस
    • प्रस्थान तिथि: 09 सितम्बर 2025
    • स्थान: सम्बलपुर से गोरखपुर

शॉर्ट टर्मिनेशन (आंशिक रूप से समाप्त गाड़ियां)

  • 15028 गोरखपुर – सम्बलपुर एक्सप्रेस
    • प्रस्थान तिथि: 23, 25, 27, 29 एवं 31 अगस्त 2025
    • नई समाप्ति स्टेशन: हटिया
    • नोट: हटिया से सम्बलपुर तक सेवा निरस्त रहेगी।

शॉर्ट ओरिजिनेशन (आंशिक रूप से शुरू गाड़ियां):

  • 15027 सम्बलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस
    • प्रस्थान तिथि: 24, 26, 28, 30 अगस्त एवं 01 सितम्बर 2025
    • नई प्रारंभ स्टेशन: हटिया
    • नोट: सम्बलपुर से हटिया तक सेवा निरस्त रहेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें