नई दिल्ली: दुनिया की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी Apple ने भारतीय मूल के सबीह खान को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कंपनी ने उन्हें अपना अगला चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। सबीह खान इस महीने के अंत तक यह पद संभालेंगे और मौजूदा COO जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो 2025 के अंत में रिटायर हो रहे हैं।
सबीह खान पिछले करीब 30 वर्षों से Apple के साथ जुड़े हुए हैं। फिलहाल वह कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशंस के तौर पर कार्यरत हैं। ऑपरेशंस के क्षेत्र में उनकी गहरी समझ और लंबे अनुभव को देखते हुए कंपनी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
कौन हैं सबीह खान?
सबीह खान का जन्म सन् 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हुआ था। जन्म के कुछ समय बाद ही उनका परिवार सिंगापुर चला गया और बाद में उन्होंने अमेरिका में बसने का फैसला किया।
उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की।
Apple में अपने तीन दशकों के करियर के दौरान सबीह खान ने कंपनी की सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। वह Apple के पर्यावरणीय और श्रमिक अधिकारों से जुड़े वैश्विक प्रयासों में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।








