Search
Close this search box.

वाराणसी: सावन मेले को लेकर अपर महाप्रबंधक ने रेलवे तैयारियों की समीक्षा, संरक्षा व यात्री सुविधाओं पर दिया विशेष जोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: मंडल में सावन माह के दौरान बढ़ने वाली यात्री भीड़ और रेल परिचालन की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को वाराणसी डीजल लॉबी का निरीक्षण किया और मंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबंधक ने गार्ड एवं लोको क्रू लॉबी का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने साइनिंग ऑन/ऑफ किओस्क, ड्यूटी रजिस्टर, पीएमई (Periodic Medical Examination), रिफ्रेशर कोर्स और रनिंग स्टाफ द्वारा उपयोग में लाए जा रहे संरक्षा उपकरण जैसे वीएचएफ सेट, एंटी फॉग डिवाइस, एलईडी टॉर्च और यूटिलिटी किट की गहन समीक्षा की। उन्होंने लॉबी के क्लास रूम और रेस्ट रूम की साफ-सफाई और कर्मचारियों को मिल रही सुविधाओं पर संतोष जताया।

इसके बाद मंडल कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में श्री सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव और वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में उन्होंने आधारभूत संरचना, रेल संरक्षा, सुरक्षा, मानसून से जुड़ी सावधानियाँ, यात्री सुविधाएँ और स्टेशन उन्नयन जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की।

अपर महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि रेल पथ, पुलों, समपार और संरचनाओं के रख-रखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। ट्रैक कार्यों के लिए समयबद्ध योजनाएँ बनाकर उन्हें गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित किया जाए। गेटमैनों को संरक्षा नियमों एवं आपातकालीन कार्यवाहियों का प्रशिक्षण दिया जाए। प्वाइंट और क्रॉसिंग का रख-रखाव संरक्षा मानकों के अनुसार किया जाए।

रेल पटरियों के किनारे स्थित गाँवों में रहने वाले लोगों को संरक्षा एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को वर्दी, जूते, जैकेट, रेनकोट आदि समय पर उपलब्ध कराए जाएँ। मानसून के दौरान ट्रैक की निगरानी और मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।

बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.जे. चौधुरी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

श्री सिंह ने सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि संरक्षित परिचालन ही रेलवे की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता और तत्परता आवश्यक है।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें