जौनपुर: पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बरसठी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। 11 जुलाई 2025 को बरसठी पुलिस ने कटवार हाल्ट के पास चेन पुलिंग कर खड़ी ट्रेन पर पथराव करने वाले 10 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना 9 जुलाई 2025 की है, जब जौनपुर से रायबरेली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को कटवार हाल्ट के पहले चेन पुलिंग कर रोका गया था। घटना के पीछे मई माह में राजाबाजार बनकट में बारात के दौरान हुए विवाद की रंजिश बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन में मौजूद एक पक्ष के लड़कों की पहचान होते ही अभियुक्त रोहित यादव और सौरभ यादव ने फोन कर अपने साथियों को बुलाया और ट्रेन में चढ़कर मारपीट की तैयारी की। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से ट्रेन पर पथराव किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की जान-माल को खतरा उत्पन्न हो गया। इस पथराव में ट्रेन के शीशे भी क्षतिग्रस्त हुए।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव और निरीक्षक अपराध प्रमोद यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। वायरल वीडियो की मदद से अभियुक्तों की पहचान की गई और अलग-अलग स्थानों से उन्हें गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं – रोहित यादव, शशिकांत यादव, अखिलेश यादव, आशु यादव, सागर बिंद, शुभम मौर्य, कृष्णा यादव, संकेत पाल, प्रिंस बिंद और पवन यादव। इन पर मु.अ.सं. 126/2025 धारा 191(2), 125, 115(2), 109(1), 352, 351(3) बीएनएस, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2/3 तथा 7 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, निरीक्षक अपराध प्रमोद यादव, उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अम्ब्रीश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल पवित्र भूषण तिवारी, अखिलेश यादव, सुरेन्द्र सिंह तथा कांस्टेबल शेर बहादुर यादव, राजबहादुर और प्रिंस मौर्य शामिल रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।