वाराणसी: हर वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाने वाला विश्व जनसंख्या दिवस इस वर्ष भी देशभर में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा परिवार नियोजन, जनसंख्या नियंत्रण, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर जागरूकता अभियान चलाए गए।
जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के विकास के सामने एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों के बीच बढ़ती जनसंख्या से स्वास्थ्य सेवाओं, रोजगार, शिक्षा और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ता है।
कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और आम नागरिकों ने भाग लिया और छोटा परिवार-सुखी परिवार का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की शपथ ली। इस दौरान पोस्टर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक और जनसंवाद सत्र भी आयोजित किए गए।
जनसंख्या दिवस का उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग भी एक बार फिर चर्चा में रही।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।