वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज (राजातालाब) में हाल ही में गला रेत कर निर्मम हत्या की शिकार हुई अलका बिंद के परिजनों को आज बिंद समाज विकास संघ की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।

इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष गुलाब बिंद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुलाब बिंद (सदर, गाज़ीपुर), उमानाथ बिंद समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मृतका के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
बता दें कि कुछ दिन पहले मिर्जामुराद स्थित विधान बसेरा ढाबा के पास एमएससी की छात्रा अलका बिंद की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस बर्बर घटना ने न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। छात्रा उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही थी और उसका सपना था कि वह अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करे।
बिंद समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। जिलाध्यक्ष गुलाब बिंद ने कहा कि समाज ऐसे अपराध के खिलाफ एकजुट है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।