वाराणसी : सीयूईटी पासआउट छात्रों के लिए बीएचयू में यूजी कोर्स में दाखिला पाने का एक और मौका उपलब्ध है। विश्वविद्यालय ने सोमवार को मॉपअप राउंड के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है। यह मॉपअप राउंड चार अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर छह अक्तूबर की रात 11:59 बजे तक चलेगा। छात्रों को समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, और सीट आवंटन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
तीन अक्तूबर को जारी होगा खाली सीटों का विवरण
स्नातक के जिन छात्रों को अपनी सीट कैंसिल या रद्द करवानी है, उनके लिए अंतिम तारीख एक अक्तूबर की रात 11:59 बजे निर्धारित की गई है। इसके अलावा, तीन अक्तूबर को स्नातक की खाली सीटों की जानकारी दी जाएगी।
फीस न जमा करने वाले भी कर सकते हैं आवेदन
चार अक्तूबर से शुरू होने वाले सीट आवंटन के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें अभी तक स्पॉट या नियमित राउंड की काउंसिलिंग में सीट नहीं मिली है। इसके साथ ही, वे भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सीट कैंसिल कर दी है या नाम वापस ले लिया है। इस मॉपअप राउंड में उन अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया है जिन्होंने अभी तक फीस जमा नहीं की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।