वाराणसी : जिले में आराजी लाइन विकासखंड के ग्राम पंचायत हरसोस में स्थित कंपोजिट विद्यालय के अध्यापक ने एक छात्र की पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह विद्यालय पर जमकर हंगामा किया। वहीं पुलिस से ग्रामीणों का कहना था की अध्यापक को यहां से स्थानांतरित किया जाए और पिटाई से घायल बच्चे का इलाज कराया जाए।
क्या है पूरा मामला
बता दें की लकी गोंड पुत्र राजेश गोंड निवासी हरसोस कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र है। सोमवार को पठन-पाठन के दौरान अध्यापक यशवर्धन त्रिपाठी द्वारा कबड्डी का खेल कराया जा रहा था। छात्र का आरोप है कि खेल के दौरान गुरुजी के सिर की चोटी हमसे छू गई थी, जिससे नाराज होकर गुरुजी ने पिटाई कर दी।
छात्र ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। मंगलवार की सुबह स्कूल खुलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण विद्यालय पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि अध्यापक यशवर्धन त्रिपाठी का स्थानांतरण किया जाए। घटनस्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत कराया।
वहीं मामले में खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर जांच कराई जाएगी। यदि दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।