Search
Close this search box.

गाजीपुर: ग्राम पंचायत भवरहा की खुली बैठक सम्पन्न, मत्स्य पालन हेतु पोखरी की नीलामी की जानकारी दी गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: ग्राम पंचायत भवरहा में पंचायत भवन परिसर में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान अनिल राजभर ने की। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए। इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल अजीत सिंह ने ग्रामीणों को मत्स्य पालन हेतु पोखरों की नीलामी प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

लेखपाल ने बताया कि उपजिला अधिकारी सदर के आदेश पर ग्राम सभा भवरहा अंतर्गत सेमउरचक स्थित गाटा संख्या 91, रकबा 1.01240 हेक्टेयर वाली पोखरी का नीलामी व आवंटन 28 जुलाई 2025 को सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक तहसील सभागार में किया जाएगा। इच्छुक ग्रामीण नीलामी में आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र और आधार कार्ड के साथ शामिल हो सकते हैं।

अजीत सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि नीलामी की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से की जाएगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ ग्रामीण किसान उठा सकते हैं।

बैठक के बाद लेखपाल ने गांव में मुनादी कराकर लोगों को नीलामी की जानकारी दी। इस दौरान गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें अंबिका राजभर, राम सिंह राठौड़, शिवचंद राजभर, विपुल कुमार, आयुष यादव, त्रिलोकी यादव, गोविंद कुमार, गौतम कुमार, राम कृत राजभर, विनोद राजभर व अनिरुद्ध आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें