सोनभद्र: कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्रीय पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। लगभग 80 वर्ष की आयु में उन्होंने सावन के प्रथम सोमवार को अपने पैतृक निवास पर अंतिम सांस ली। वे लंबे समय तक पत्रकारिता के माध्यम से समाज की निस्वार्थ सेवा करते रहे।
देव कुमार को क्षेत्र में पत्रकारिता का एक मजबूत स्तंभ माना जाता था। उन्होंने अपनी लेखनी से समाज की आवाज़ को उठाने का कार्य किया और कई सामाजिक मुद्दों को उजागर कर प्रशासनिक हलकों तक पहुँचाया। वरिष्ठ ही नहीं, युवा पत्रकार भी उन्हें मार्गदर्शक के रूप में मानते थे और उनके योगदान का सम्मान करते रहे हैं।
उनके निधन पर दुद्धी सहित पूरे क्षेत्र के पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। जगह-जगह पत्रकारों द्वारा श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है। पत्रकारों ने कहा कि देव कुमार जी का जाना केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक युग का अंत है।










