मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक बार फिर से विकास के दावों की असलियत सामने आई है। शहर के कटरा कोतवाली क्षेत्र स्थित नटवा अंडर ब्रिज में सोमवार की बारिश के बाद पानी भर गया, जिससे यूपी सरकार के एक अधिकारी की गाड़ी जलजमाव में फंस गई।
तालाब में तब्दील हुआ अंडरब्रिज
बारिश के कुछ ही घंटों में नटवा अंडर ब्रिज में इतना पानी भर गया कि पूरा इलाका तालाब जैसा नजर आने लगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह स्थिति हर बरसात में होती है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।

अधिकारी की गाड़ी फंसी, लोगों ने धक्का देकर निकाला बाहर
इस बीच जब एक प्रशासनिक अधिकारी की सरकारी गाड़ी अंडर ब्रिज से गुजरने की कोशिश कर रही थी, तो वह बीच पानी में बंद हो गई।
स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हुए और गाड़ी को धक्का देकर पानी से बाहर निकाला। घटना की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें लोगों को गाड़ी को खींचते हुए देखा जा सकता है।
प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
यह घटना न केवल प्रशासन की तत्कालिक विफलता, बल्कि स्थानीय विकास कार्यों की पोल भी खोलती है। बारिश के कारण जलभराव और सड़क की खराब दशा सार्वजनिक जीवन को बाधित कर रही है।









