वाराणसी : रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल शिक्षा को लेकर शहर की छात्राओं का सहयोग कर रहा है। रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल ने शिक्षा संकल्प कार्यक्रम के तहत निवेदिता शिक्षा सदन की 11 गरीब छात्राओं की फ़ीस चेक के माध्यम से स्कूल में जमा कराया। इसके साथ ही स्कूल की 29 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया।
क्लब ने दिसंबर तक स्कूल में एक लाइब्रेरी बनवाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष परितोष बजाज रहे। वहीँ कार्यक्रम में शिवेंद्र दूबे, रवि सिंह, अशोक अग्रवाल, शरद रस्तोगी, गोविंद किशनानी, शैलेंद्र सिंह, नरेंद्र सोनी मौजूद रहे।









