वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी एक भव्य जनसभा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली गांव में आयोजित की जाएगी, जो जिला मुख्यालय के ठीक पीछे स्थित है। सभा स्थल पर 36 एकड़ क्षेत्रफल में विशाल टेंट लगाया जा रहा है, जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन पूरी तरह जुट गया है।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को बनौली गांव पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, पार्किंग स्थल, हेलीपैड और लिंक रोड की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री की जनसभा से पूर्व सभी संपर्क मार्गों की मरम्मत शीघ्रता से पूरी कर ली जाए ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।
जनसभा को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी समन्वय के साथ काम में जुटे हैं। सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।