वाराणसी: काशी के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए अलकनंदा क्रूजलाइन का लग्जरी क्रूज ‘गंगोत्री’ आगामी 28 जुलाई को वाराणसी पहुंचेगा। यह क्रूज अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से होते हुए बिहार के जलक्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। जल्द ही यह गंगा के पावन तटों वाली नगरी काशी में पहुंचेगा।
चार मंजिला इस क्रूज में 24 आलीशान कमरे, जिम, स्पा, रेस्टोरेंट और सन डेक जैसी पाँच सितारा सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह वाराणसी का पहला आवासीय क्रूज होगा, जो पर्यटकों को गंगा की लहरों पर होटल जैसी भव्यता और आरामदायक अनुभव प्रदान करेगा।
क्रूजलाइन के प्रबंधक विकास मालवीय ने बताया कि ‘गंगोत्री क्रूज’ का संचालन रविदास घाट से किया जाएगा। पर्यटक इस क्रूज के माध्यम से वाराणसी से मिर्जापुर, चुनार किला, विंध्याचल और प्रयागराज तक की जलयात्रा का आनंद ले सकेंगे। क्रूज की गति 15 से 20 किमी प्रति घंटा होगी और यह एक बार में 200 यात्रियों को सफर की सुविधा देगा, जबकि 48 लोग इसमें एक साथ रुक भी सकते हैं।
बुकिंग तीन दिन से लेकर एक सप्ताह तक के लिए कराई जा सकेगी। इस भव्य क्रूज के माध्यम से सैलानी न सिर्फ गंगा की सुंदरता और घाटों का नजदीक से दर्शन कर सकेंगे, बल्कि वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत को भी एक नए दृष्टिकोण से अनुभव कर पाएंगे।
‘गंगोत्री क्रूज’ का आगमन वाराणसी के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है, जिससे न केवल देशी बल्कि विदेशी पर्यटकों के आकर्षण में भी वृद्धि होने की संभावना है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।