गाजीपुर: स्थानीय विकासखंड बिरनो के भडसर गांव से मंगलवार को श्रीधाम अयोध्या के लिए 50 श्रद्धालुओं का पहला जत्था बस से रवाना हुआ। यह बस प्राथमिक विद्यालय, भडसर के परिसर से समाजसेवी रोहित सिंह रानू की अगुवाई में हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई।
जत्थे को रवाना करने से पहले पवनपुत्र श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं में वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। बस की रवानगी के दौरान “जय श्रीराम” और “हर हर महादेव” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
समाजसेवी रोहित सिंह रानू द्वारा सावन माह के पवित्र अवसर पर गांव के श्रद्धालुओं के लिए यह विशेष यात्रा आयोजित की गई है। उनका उद्देश्य गांव के लोगों को राम जन्मभूमि तीर्थ का दर्शन कराना है। अयोध्या के इस दर्शन यात्रा में श्रद्धालुओं के आवागमन, भोजन और ठहरने की व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क है, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं रानू ने उठाई है।
इस अवसर पर श्री रानू ने कहा, “प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी विश्व के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। प्रभु के दर्शन मात्र से मन को शांति और श्रद्धा की अनुभूति होती है। आज गांव के 50 श्रद्धालुओं को इस यात्रा का लाभ देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
यात्रा के दौरान मौजूद प्रमुख लोगों में मारकंडे खरवार, बबलू खरवार, दिनेश जायसवाल, झब्लू खरवार, बाढू पटेल, मखंचु प्रजापति, बड़े जायसवाल, विक्की खरवार, रामप्रवेश खरवार, नारायण वर्मा, अमन खान सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल रहे।










