Search
Close this search box.

चंदौली: चलती ट्रेन में लूटपाट करने वाले तीन शातिर चोर चढ़े जीआरपी के हत्थे, लाखों का माल बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चंदौली: डीडीयू स्टेशन पर जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चलती ट्रेनों में लूटपाट करने वाले तीन अंतर्राज्यीय शातिर चोरों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों चोर यात्रियों के कीमती मोबाइल, नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर चलते ट्रेन से कूद जाते थे। इनकी गिरफ्तारी से जीआरपी ने लाखों रुपये की चोरी का खुलासा किया है।

पकड़े गए आरोपियों में पश्चिम बंगाल निवासी फौजदार मुहम्मद पर वाराणसी और डीडीयू जीआरपी थानों में 23 मुकदमे दर्ज हैं और उस पर ₹5000 का इनाम भी घोषित है। वहीं, संतोष चौहान उर्फ सट्टी पर 9 और संग्राम डोम पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों के पास से 10 मोबाइल फोन, 22 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात समेत कुल तीन लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है।

कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे?

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सावन माह में यात्रियों और कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भोर में करीब 4 बजे पुलिस टीम प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी छोर पर स्थित जीटीआर ब्रिज के पास पहुंची, जहां तीन युवक संदिग्ध स्थिति में बैठे मिले। तलाशी लेने पर उनके पास चोरी के मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुआ।

पूछताछ में तीनों ने अपने नाम फौजदार मुहम्मद निवासी रमदत्तपुर, वाराणसी (स्थायी पता: पश्चिम बंगाल), संतोष चौहान उर्फ सट्टी निवासी लख्मीपुर डीडीयू नगर, संग्राम डोम निवासी चकिया मोड़ डीडीयू का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के बीच घुलमिल जाते थे और मौका पाते ही जेबकटी या गहनों की लूट कर लेते थे। चलती ट्रेन से कूदकर भाग जाना इनकी खासियत थी।

ट्रेन में गहना लूटने के लिए दिखाया नाटक, महिला से छीन लिया मंगलसूत्र

पकड़ा गया फौजदार इसी वर्ष 26 मई को भारत गौरव ट्रेन में एक कर्नाटक निवासी महिला से मंगलसूत्र लूटने की घटना में भी शामिल था। वारदात बेहद चालाकी से अंजाम दी गई थी। ट्रेन का गेट बंद होने पर फौजदार ने महिला से गिरने का नाटक कर मदद मांगी। महिला ने जैसे ही गेट खोला, फौजदार और उसके साथी ने महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया और भाग निकले।

फौजदार का एक साथी नरायण पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। यही नहीं, फौजदार बेगमपुरा एक्सप्रेस में एक चिकित्सक दंपती से 50 लाख रुपये की लूट में भी शामिल रहा है।

जीआरपी की बड़ी कामयाबी

फिलहाल तीनों शातिर चोरों की गिरफ्तारी को जीआरपी ने बड़ी सफलता बताया है। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ के बाद ट्रेन यात्रियों के खिलाफ हो रही अन्य चोरी और लूट की वारदातों का भी खुलासा हो सकेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें