Search
Close this search box.

बलिया: भाजपा के पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के बेटे के समर्थकों के बीच मारपीट और फायरिंग, इलाके में तनाव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया: हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा गंगा घाट पर रविवार शाम भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि उनके समर्थकों के बीच मारपीट और हाथापाई हो गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। बीच-बचाव के बाद दोनों पक्ष घाट से चले गए, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका।

बाद में बैरिया क्षेत्र के देवराज ब्रह्म बाबा मोड़ पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया। बैरिया थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए आसपास के पांच थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया गया। लगभग 45 मिनट में सभी थानों के एसओ पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए।

इधर, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह बैरिया थाने पहुंचे और विपुलेंद्र प्रताप सिंह व उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी। सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि वे अपने समर्थक श्यामू उपाध्याय की पत्नी के दाह संस्कार में सांत्वना देने हुकुम छपरा घाट पहुंचे थे, जहां विपुलेंद्र ने अपने समर्थकों के साथ उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं और हत्या की साजिश रची गई। सुरेंद्र सिंह ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, दूसरे पक्ष यानी विपुलेंद्र सिंह की ओर से देर शाम तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी, हालांकि उनके समर्थकों का कहना है कि देवराज ब्रह्मबाबा मोड़ के पास पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र व समर्थकों ने उन पर हमला किया। इस पक्ष के लोग सोनबरसा स्थित कोल्ड स्टोरेज पर डटे रहे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर सिंह और सीओ फहीम कुरैशी भी बैरिया थाने पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि सुरेंद्र सिंह की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है।

ब्यूरोचीफ : अवधेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें