Search
Close this search box.

देवघर बस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जताया शोक, पीड़ितों की सहायता के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से की अपील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

झारखंड: देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया चौक पर मंगलवार सुबह कांवरियों से भरी बस के ट्रक से टकरा जाने से हुए भीषण सड़क हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में 18 श्रद्धालुओं की मृत्यु और करीब 20 अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

रघुवर दास ने कहा, “देवघर के मोहनपुर स्थित जमुनिया चौक पर कावड़ियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु के समाचार से मर्माहत हूं। इसमें कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बाबा बैद्यनाथ मृतकों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और उनके परिजनों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

उन्होंने जिला प्रशासन से राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने तथा घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पीड़ितों की हरसंभव मदद करें और ज़रूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराएं।

Leave a Comment

और पढ़ें