वाराणसी: समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संगठन की महिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी की विवादित टिप्पणी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया।
यह विरोध प्रदर्शन समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं मैनपुरी की लोकप्रिय सांसद डिंपल यादव के खिलाफ की गई अशोभनीय एवं अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक / पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मौलाना के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई।
वाराणसी में प्रदर्शन का नेतृत्व
वाराणसी में आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व शशि यादव- जिला अध्यक्ष, समाजवादी महिला सभा, संगीता पटेल- महानगर अध्यक्ष, समाजवादी महिला सभा वाराणसी, यशोदा पटेल, सपना कुशवाहा, आरती कुशवाहा सहित दर्जनों महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

रीबू श्रीवास्तव ने दिया सशक्त बयान
प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा “यह केवल डिंपल यादव जी पर हमला नहीं है, बल्कि यह हर उस महिला के आत्मसम्मान पर आघात है, जो सम्मानपूर्वक जीना चाहती है। समाजवादी महिला सभा ऐसे किसी भी कृत्य को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारी स्पष्ट मांग है कि आरोपी मौलाना को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।”
प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन प्रदेशव्यापी जन आंदोलन में बदल सकता है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।