सोनभद्र: दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के तहत यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र में आज एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता श्रवण सिंह गोंड ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “भाजपा सरकार कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है।”

उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र आदिवासी और ग्रामीण छात्रों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें युवाओं के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।
पुलिस अधिकारियों ने दी सुरक्षा व साइबर जागरूकता की जानकारी
कार्यक्रम में उपस्थित सीओ राजेश कुमार रॉय ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा, “यदि कोई अराजक तत्व आपके रास्ते में बाधा बनता है तो पुलिस हर कदम पर आपके साथ है।” उन्होंने छात्रों से पुलिस को दोस्त समझकर संवाद करने की अपील की और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112, 1090, 108, 181, 1076, 1098, 102 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर भी छात्रों को आगाह किया और बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
महिला सुरक्षा पर जोर
कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज या संस्थान में यदि कोई शिक्षक-शिक्षिका लापरवाही बरतते हैं तो उसकी शिकायत संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर की जा सकती है। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्प डेस्क और नाबालिगों की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां भी साझा कीं। इस मौके पर उपेंद्र तिवारी, भूपेश कुमार समेत अन्य कर्मचारी और प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।