बलिया: नगरा में नागपंचमी के अवसर पर महावीरी झंडा जुलूस पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। जुलूस की शुरुआत पुरानी दुर्गा मंदिर से हुई और यह नगरा गांव, गड़वार मोड़, भीमपुरा मार्ग होते हुए सिकंदरपुर मार्ग स्थित काली स्थान पर जाकर संपन्न हुआ।

सजीव झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र
जुलूस में शामिल एक दर्जन से अधिक हनुमान जी की झांकियों समेत कई देवी-देवताओं की सुसज्जित झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। इन झांकियों के साथ झंडे और पताके लहराते हुए भक्तों की श्रद्धा और उत्साह को दर्शा रहे थे। डागा ताशा और डीजे की भक्ति धुनों पर बच्चे और युवा झूमते और जयकारे लगाते नजर आए।

अखाड़ों की कलाबाजियों ने बटोरी तालियां
जुलूस में शामिल विभिन्न अखाड़ों के कलाकारों ने हैरतअंगेज कलाबाजियों और करतबों से जनता का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं की भीड़ झांकियों और करतबों को देखने के लिए उमड़ पड़ी। हनुमान जी की झांकी के साथ सेल्फी लेने की होड़ खासकर युवाओं और किशोरों में देखने को मिली।

श्रद्धा, सेवा और सुरक्षा का समन्वय
रास्ते भर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने झांकियों पर पुष्प अर्पित किए, वहीं समाजसेवियों द्वारा शीतल जल और जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। बारिश के कारण जुलूस थोड़ी देर से शुरू हुआ, लेकिन जैसे ही बारिश रुकी, श्रद्धालुओं ने इसे हनुमान जी की कृपा मानते हुए दोगुने उत्साह के साथ ‘जय श्री राम’, ‘जय बजरंगबली’ और ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
प्रशासनिक और सामाजिक सहभागिता
जुलूस में पूर्व मंत्री छट्ठू राम, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम, विहिप जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ‘चंदेल’, प्रो. समरजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह, सभासद राजेश पांडेय, संतोष पांडेय, लाल बहादुर सिंह, राजू सोनी, रामायण ठाकुर, जय प्रकाश जायसवाल, प्रिंस गुप्ता, अमरेंद्र सोनी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे की अगुवाई में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही, जो पूरे जुलूस के दौरान सक्रिय और सतर्क रही।
ब्यूरो चीफ: अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।