महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज ज़िले में एक मौत के कुएं में बाइक से स्टंट कर रहा युवक अचानक संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए एक हाथ से स्टंट कर रहा था।
हैरानी की बात यह रही कि युवक के गिरने के बाद भी बाइक कुछ देर तक खुद-ब-खुद कुएं की दीवारों पर घूमती रही, जिससे现场 पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।
स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तुरंत बाहर निकाला गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आयोजन के लिए अनुमति ली गई थी या नहीं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।