बलिया: जनपद के सिकंदरपुर विधायक रिजवी द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों पर की गई अमर्यादित टिप्पणी तथा सलेमपुर सांसद विद्यार्थी राजभर द्वारा बनिया समाज के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने एकजुट होकर तीव्र नाराज़गी व्यक्त की। इसके तहत इन नेताओं के पुतले का दहन कर विरोध प्रकट किया गया।

इस विरोध प्रदर्शन में नगरा से विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष मार्कंडेय वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रामनिवास शर्मा, मुन्ना गोंड, मनोज पांडेय, ध्रुव स्वर्णकार, राणा प्रताप सिंह, विजय बहादुर, जिला संयोजक प्रतीक राय तथा सोनू गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान नगर कार्यवाह अविनाश मिश्रा, नगर संघचालक, एवं जिला सेवा प्रमुख नायब जी (सोनी भाई साहब) से आत्मीय भेंट भी हुई।कार्यकर्ताओं का स्पष्ट संदेश था “बंटेंगे तो कटेंगे!”- यह नारा सामाजिक एकता और धर्म-संस्कृति के अपमान के विरोध में उनके दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।