Search
Close this search box.

गाजीपुर: बिलहरा में मनरेगा घोटाले की शिकायत पर प्रशासन सख्त, जांच टीम गठित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जनपद के जखनियां ब्लॉक अंतर्गत बिलहरा ग्राम सभा में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत कार्यों में व्यापक अनियमितता की शिकायत सामने आने पर प्रशासन हरकत में आ गया है। ग्रामीणों द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद खंड विकास अधिकारी डॉ. भीमराव ने तत्काल एक जांच टीम गठित कर गांव में भेजी।

जांच टीम के गांव में पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और खुलकर विरोध दर्ज कराया। शिकायतकर्ता प्रमोद मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान ने अपने ही परिवार के सदस्यों के नाम पर जॉब कार्ड बनवाकर मनरेगा के तहत पोखरी की खुदाई का पूरा भुगतान उनके खातों में करा लिया।

उन्होंने यह भी बताया कि बीते दो वर्षों से ग्राम सभा में कोई सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है, जिसके चलते लाखों रुपये की लागत से बनाए गए शौचालय उपयोग से बाहर हो चुके हैं। उनके चारों ओर घास-फूस उग आई है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जब रोजगार सेवक से जॉब कार्ड और उससे संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी या फाइल उपलब्ध नहीं है।

खंड विकास अधिकारी डॉ. भीमराव ने बताया कि “मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट तैयार कर संबंधित दस्तावेज जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किए जाएंगे।”

Leave a Comment

और पढ़ें