Search
Close this search box.

सोनभद्र: जलस्तर बढ़ने पर रिहंद बांध के सात फाटक खोले गए, 300 मेगावाट बिजली उत्पादन जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद स्थित पिपरी के रिहंद बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने के चलते सोमवार देर रात तक सात फाटक खोलने पड़े। जलस्तर नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि सोमवार को जलस्तर उच्च स्तर (869.2 फीट) तक पहुंच गया था, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से फाटक खोले गए।

सबसे पहले सोमवार दोपहर पहला फाटक खोला गया, फिर शाम तक कुल पांच फाटक खोल दिए गए। जलप्रवाह में कमी न आने पर रात लगभग 11 बजे दो और फाटक 16 फीट तक खोले गए।

अधिशासी अभियंता के अनुसार, बांध पर स्थापित सभी 6 टरबाइन पूरी क्षमता पर चल रही हैं, जिससे 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। सात फाटकों और टरबाइनों से मिलाकर 83 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

मंगलवार सुबह 9 बजे तक जलस्तर में 0.2 फीट की कमी दर्ज की गई है, और बांध का स्तर 869 फीट पर आ गया है। उन्होंने बताया कि जब तक जलस्तर 868 फीट से नीचे नहीं आता, तब तक फाटक बंद नहीं किए जाएंगे।

निचले इलाकों में अलर्ट, सोन नदी का जलस्तर बढ़ा

रिहंद बांध के फाटक खुलने का असर सोन नदी पर भी पड़ा है, जहां जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि हुई है। इसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों में नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और जरूरी सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें