गाजीपुर: बिंद समाज विकास संघ, गाजीपुर की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की जयंती 10 अगस्त 2025 (रविवार) को हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी तलवल पावर हाउस के बगल स्थित प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष गुलाब बिंद ने बताया कि वीरांगना फूलन देवी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को एकजुट और जागरूक करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों, विशेषकर बिंद, निषाद, केवट और अन्य पिछड़े तथा दलित समाज के लोगों से समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
संघर्ष और सम्मान का प्रतीक
बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी मुसाफिर बिंद ने वीरांगना फूलन देवी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 10 अगस्त 1963 को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के गोरहा का पुरवा गांव में एक गरीब केवट परिवार में हुआ था। उन्होंने जीवन भर समाज की गरिमा, अधिकार और न्याय के लिए संघर्ष किया और देश की संसद तक पहुंचीं।
मुख्य अतिथियों की होगी गरिमामयी उपस्थिति
जिलाध्यक्ष गुलाब बिंद ने बताया कि वीरांगना फूलन देवी जी की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भदोही लोकसभा के पूर्व सांसद एवं मझवा विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. रमेश चंद्र बिंद उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही गाजीपुर पीजी कॉलेज के प्रोफेसर जी. सिंह कश्यप भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
इस बैठक में बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध और सक्रिय लोग शामिल हुए। उपस्थित गणमान्यजनों में प्रमुख रूप से गुलाब चंद्र बिंद, श्यामलाल बिंद, मिश्रीलाल निषाद, संजय बिंद, संतोष बिंद, फौजदार बिंद, अक्षय लाल बिंद, कटवारू कश्यप, परमानंद, सोनू निषाद, हवलदार निषाद और अशोक केवट शामिल थे।
समाज को दिया गया एकता और सहभागिता का संदेश
बैठक में वक्ताओं ने वीरांगना फूलन देवी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज में एकता, जागरूकता और भागीदारी को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह जयंती समारोह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज की चेतना और शक्ति को एक मंच पर लाने का अवसर है।









