सोनभद्र: मां भारती जन सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री श्री सुदर्शन महायज्ञ की शुरुआत आज ध्वजा स्थापना के साथ श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुई। गुरुवार सुबह 10 बजे से आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत डिहवार बाबा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई, जिसके बाद ध्वजा यात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
ध्वजा स्थापना यात्रा का शुभारंभ रामनगर डिहवार बाबा हनुमान मंदिर से हुआ, जो दुद्धी नगर के प्रमुख मार्गों से होकर राधा कृष्ण मंदिर और मां काली मंदिर पहुंची। इसके बाद शोभायात्रा पुनः डिहवार बाबा हनुमान मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई, जहां विधिपूर्वक ध्वजा की स्थापना की गई।
ध्वजा स्थापना के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस धार्मिक अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन की व्यवस्था और संचालन मां भारती जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार हलवाई के नेतृत्व में किया गया।

11 अक्टूबर से होगा महायज्ञ, 17 को पूर्णाहुति और भंडारा
श्री श्री सुदर्शन महायज्ञ का आयोजन आगामी 11 अक्टूबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक रामलीला मैदान, दुद्धी में किया जाएगा। यह महायज्ञ श्री श्री 1008 रामानुजाचार्य वैष्णव मणि स्वामी नारायणाचार्य (श्रीधाम पाद पीठम् सिद्धाश्रम, बिहार) के पावन सान्निध्य में सम्पन्न होगा।
आयोजन की पूर्णाहुति व महाभंडारा का कार्यक्रम 17 अक्टूबर 2025 को निर्धारित है, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
श्रद्धालुओं से की गई भावपूर्ण अपील
मां भारती जन सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस पावन एवं पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें। ट्रस्ट का कहना है कि इस यज्ञ में भाग लेने से मन, मस्तिष्क और वातावरण की शुद्धि होती है, साथ ही समाज में सद्भाव और शांति का संदेश फैलता है।









