Search
Close this search box.

सोनभद्र: कनहर सिंचाई परियोजना में तैनात पीएसी कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार स्थित कनहर सिंचाई परियोजना की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान ने शुक्रवार सुबह खुद को अपनी ड्यूटी की पिस्टल से गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान कांस्टेबल संदीप सिंह (उम्र 26 वर्ष), पुत्र विनोद सिंह, निवासी आलमपुर गढ़वार, जनपद बलिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना आज शुक्रवार सुबह लगभग 4:00 बजे की है, जब संदीप सिंह ने अपनी सरकारी पिस्टल से जबड़े के नीचे गोली चला दी। गोली सिर को छेदते हुए बाहर निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

साथी जवानों द्वारा तुरंत सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय और अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे तथा मामले की जांच में जुट गए हैं। अभी तक गोली मारने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

पीएसी की G बटालियन में तैनात संदीप सिंह की आत्महत्या ने विभाग में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें