गाजीपुर: थाना क्षेत्र मरदह के अंतर्गत सिंगेरा सेवठा ग्रामसभा में तेज बारिश के दौरान एक विशाल महुआ का पेड़ सड़क किनारे गिर पड़ा। पेड़ सीधे 11,000 वोल्टेज वाले हाईटेंशन तार पर गिरा, जिससे दो बिजली के पोल टूट गए और राजेश गोड की मड़ई भी क्षतिग्रस्त हो गई।
इस मड़ई में एक गाय और एक बाछी बंधे हुए थे, जो संकट के बावजूद सुरक्षित बच गए। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि या पशु हानि नहीं हुई।

पेड़ गिरने की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सूत्रों के अनुसार लगभग 20 से 25 घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। पेड़ गिरने से कमल पासी के घर की दीवार, ईंट और करकट भी क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही अशोक गोड़, सत्येंद्र पासी, वीरेंद्र पासी, जितेंद्र पासी, विक्रमा गोड, रामप्रवेश गोड, रमेश पासी, दीनानाथ पासी, दूधनाथ पासी, कमल पासी सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने तत्काल पृथ्वीपुर फीडर के जेई को घटना की सूचना दी। जेई ने आश्वासन दिया कि महुआ के पेड़ की डालियों को हटवाया जाएगा और शीघ्र ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार







