वाराणसी: थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस लाइन आवासीय परिसर में स्थित एक कंडम आवास के पास एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान विशाल सिंह (उम्र 21 वर्ष), पुत्र रविंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो टी-वन ब्लॉक, मकान नंबर 29, कैंट का निवासी था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाल सिंह ने शराब के नशे में आत्महत्या कर ली। परिजनों द्वारा तत्काल उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मेमो के आधार पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और कोई अवांछनीय स्थिति नहीं उत्पन्न हुई।
जांच में यह भी पता चला है कि मृतक के पिता रविंद्र सिंह, चंदौली जनपद में पुलिस विभाग में नियुक्त हैं। घटना की सूचना पर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।









