वाराणसी: रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए महिला यात्रियों के साथ उनके एक सहवर्ती पुरुष यात्री के लिए भी सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है।
इस संबंध में वाराणसी के चौधरी चरण सिंह बस स्टैंड के निदेशक परशुराम ने जानकारी दी कि यह सुविधा 8 अगस्त सुबह 6:00 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त रात 12:00 बजे तक लागू रहेगी। स्कीम को रक्षाबंधन से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक विस्तार दिया गया है ताकि महिलाएं सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से अपने भाइयों के पास राखी बाँधने के लिए पहुँच सकें।

निदेशक ने बताया कि “इस योजना के तहत महिलाओं के साथ उनके एक सहवर्ती पुरुष यात्री को भी बस यात्रा मुफ्त में करने की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा राज्य की सभी 66 डिपो की बसों में लागू की गई है। महिला यात्री जहां भी जाना चाहें, उनके लिए मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।”
यात्रा के दौरान बनारस बस स्टैंड पर जब महिला यात्रियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने इस पहल पर खुशी जाहिर की। एक महिला यात्री ने कहा, “हम लोग बहुत उत्साहित हैं कि रक्षाबंधन के दिन भाई से मिलने जा रहे हैं और सरकार ने हमारे लिए यात्रा निःशुल्क कर दी है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हम बहनों के लिए जो सौगात दी है, उसके लिए हम दिल से आभार प्रकट करते हैं।”









