बलिया: राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा के संस्थापक कृष्णमोहन यादव ने पूरे पुर्वांचल का दौरा कर विस्तृत जानकारी लखनऊ सहित दिल्ली तक पहुंचाए है, अभी से पूर्वांचल की 117 विधानसभा सीटों पर मंथन जारी हो गया। इसके कयास अभी से शुरू हो गए जब राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा के संस्थापक कृष्णमोहन यादव ने लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल से मिलकर कई घंटों तक विस्तृत रूप से चर्चा की।

उसके तपश्चात दिल्ली में आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव से कई घंटों तक बातचीत करके विस्तृत रूप से चर्चा की और पूर्वांचल की सीटों का खाका तय की साथ-साथ उन्होंने रामगोपाल यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से भी उनके केंद्रीय कार्यालय समाजवादी पार्टी पर मुलाकात की और पूर्वांचल के समीकरण पर विस्तृत चर्चा की।
इस मुलाकात को एक पुर्वांचल में नए सियासी समीकरण के तहत में देखा जा रहा है, जिसको समाजवादी पार्टी भी भरपूर फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि, राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा के पूर्वांचल में बढ़ते कद और पूर्वांचल की हर विधानसभा की सीटों पर लगभग 15 हजार से अधिक की संख्या में राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा के पदाधिकारी है, जिसको पूरे भुनाने का प्रयास समाजवादी पार्टी कर रही है। जिससे उसको पूर्वांचल की सीटों आने वाले विधानसभा चुनाव में लाभ पहुंच सके।
इस बात की कुछ जानकारी लेने पर राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिमोहन यादव ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव की बिसात अभी से बिछनी शुरू हो गई है और इस बार समाजवादी पार्टी कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहती है, करीब आठ लाख लोग पूरे देश में राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा सामाजिक संगठन में कार्य कर रहे हैं।
वहीं इस बात की जानकारी स्वयं राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिमोहन यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ये कारवां लगातार बढ़ता ही जाएगा और खासतौर से पूर्वांचल की राजनीति में राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा एक अहम भूमिका निभायेगी।









