बलिया: अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश अंसारी का शनिवार को असिस्टेंट प्रोफेसर समरजीत सिंह के निजी आवास (वार्ड संख्या-8) पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बीजेपी नेता छट्ठू राम, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, पृथ्वीपाल सिंह ने धार्मिक स्मृति चिन्ह, गुलदस्ता, अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर मंत्री का अभिनंदन किया।
इसके बाद अमित सिंह, अमन पाण्डेय, हंसराज यादव, मंसूर अहमद, इरफान अहमद, अखिलेश यादव समेत कई लोगों ने भी माल्यार्पण और अंगवस्त्रम से स्वागत किया। स्वागत समारोह में बीजेपी नेताओं समेत विभिन्न वार्डों से आए सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत में मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ हाशिए पर खड़े जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे, इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। कोताही या लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर समरजीत सिंह के अलग कक्ष में जायकेदार भोजन का आनंद लिया। राज्य मंत्री ने इस भव्य स्वागत आयोजन की सराहना करते हुए समरजीत सिंह के प्रबंधन की प्रशंसा की।
सुबह से जारी रिमझिम बारिश के बावजूद भी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगरा बाजार में जाम की स्थिति को देखते हुए मंत्री के काफिले को गोठाई मार्ग से शॉर्टकट रास्ते से लाया गया, जहां तमाम कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उन्हें रिसीव किया और जुलूस के रूप में आवास तक पहुंचे।
ब्यूरोचीफ- अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।