गाजीपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत डाडीं टोल प्लाजा पर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार दीपक यादव (22) पुत्र रामवृक्ष यादव, निवासी खलसापुर थाना जंगीपुर, अपने मौसी के लड़के छोटन यादव (35) निवासी बैयपुर देवकली के साथ किसी काम से डाडीं टोल प्लाजा आया हुआ था। इसी दौरान ग्राम रायपुर थाना मरदह निवासी अजय यादव अपने साथियों के साथ चार पहिया वाहन से वहां पहुंचा और दीपक यादव से कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी।
अजय यादव के साथ आए युवकों ने लोहे की रॉड से छोटन यादव और दीपक यादव पर हमला कर दिया। घटना में छोटन यादव का सिर फट गया, जबकि दीपक यादव के पैर में गंभीर चोट आई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल बिरनो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।