वाराणसी: रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देश और स्वच्छता अभियान–2025 के अंतर्गत आज 11 अगस्त 2025 को बरेका स्थित टैगोर पार्क में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में मेगा स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया।

अभियान का उद्देश्य केवल पार्क और आसपास के क्षेत्रों की सफाई ही नहीं, बल्कि अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिवारजनों और आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना भी रहा।
अभियान के तहत किए गए कार्य
- टैगोर पार्क और सरोवर की गहन सफाई
- कचरा निपटान और जल निकासी व्यवस्था का सुधार
- दीवारों की सफाई और जमी सिल्ट का निष्कासन

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने पौधारोपण कर स्वच्छ और हरित पर्यावरण का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डी.के. मौर्य, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, मुख्य संरक्षा अधिकारी रामजन्म चौबे, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

इसके अलावा संयुक्त सचिव कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव, सदस्य कर्मचारी परिषद अमित कुमार, नवीन सिन्हा, मनीष कुमार सिंह, सिविल डिफेंस, स्काउट-गाइड, सेंट जॉन्स एंबुलेंस टीम और रेल सुरक्षा बल के जवानों के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक श्रमदान किया।
महाप्रबंधक ने कहा कि “बरेका का लक्ष्य केवल कार्यस्थल की सफाई नहीं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा बनना है, जिससे स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके।”

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।