गाजीपुर: तलवल पावर हाउस के पास स्थित वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमा स्थल पर उनकी जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिंद समाज विकास संघ के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुलाब बिंद ने कार्यक्रम की जानकारी दी।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भदोही लोकसभा के पूर्व सांसद एवं मझवा विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. रमेश चंद्र बिंद तथा गाजीपुर पीजी कॉलेज के प्रोफेसर जी. सिंह कश्यप शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता फतेहुल्लापुर के ग्राम प्रधान मजिंदर बिंद्रा ने की, जबकि संचालन चौधरी मुसाफिर बिंद ने किया।

कार्यक्रम की सफलता में जिला पंचायत सदस्य भोला बिंद, गोडा के पूर्व प्रधान अरविंद बिंद, सनौली गांव सभा के पूर्व प्रधान विजय बिंद, जमुना बिंद, बाबूलाल बिंद, कटवारू कश्यप, मिश्रीलाल निषाद, श्यामलाल बिंद सहित कई लोगों का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर दुर्विजय बिंद, निर्गुण बिंद, संतोष बिंद, फौजदार बिंद, अच्छे लाल बिंद, जैतपुर के ग्राम प्रधान अशोक केवट, सूरज रामबाग, संजय बिंद, ग्राम प्रधान महुआ पोखरा सहित जिले के कोने-कोने से बड़ी संख्या में बिंद समाज के लोग उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।