वाराणसी: आगरा में चल रही अंडर-23 प्रादेशिक कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणसी के पहलवान सुंदरम यादव ने 61 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया।
सोमवार को स्वर्ण पदक विजेता सुंदरम यादव के वाराणसी लौटने पर मिल्कीचक गांव में ग्राम प्रधान पार्वती देवी के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने तिरंगा लहराते हुए, गाजे-बाजे और भारत माता की जय के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। मोहनसराय से मिल्कीचक अखाड़े तक चली इस जुलूस में उत्साह देखते ही बन रहा था।

अखाड़े पर आयोजित सम्मान समारोह में जिला पंचायत सदस्य ललित यादव, दर्शन यादव और सपा नेता सुधीर यादव समेत कई गणमान्य लोगों ने सुंदरम को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
सुंदरम यादव ने सबसे पहले अपने पिता दूधनाथ यादव और मां रेखा देवी का आशीर्वाद लिया। पिता दूधनाथ यादव दूध का कारोबार करते हैं और मां रेखा देवी गृहिणी हैं। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और ग्रामीणों ने कहा कि सुंदरम की इस उपलब्धि से गांव, जिला और प्रदेश का मान बढ़ा है और क्षेत्र के अन्य पहलवानों में भी जोश भर गया है।
स्वागत समारोह में ग्राम प्रधान पार्वती देवी, प्रतिनिधि नागा यादव, जिला पंचायत सदस्य ललित यादव, दर्शन यादव, सुधीर यादव, रामजतन यादव, राजनाथ यादव, मनोज यादव, सूरज यादव, अजय यादव, रामनरेश यादव, विजय यादव, किशन यादव, गोविंद यादव, सुरेंद्र यादव, श्रवण कुमार यादव, दयाराम यादव, रामचरण पहलवान, लखनदर पहलवान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।