उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और ‘अपनी जनता पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर बीते दिनों रायबरेली में एक युवक ने थप्पड़ मारकर हमला किया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों शिवम यादव और रोहित द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया था।

रक्षाबंधन के दिन दोनों आरोपियों की जेल से रिहाई हो गई। रिहाई के बाद रोहित द्विवेदी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। इसी दौरान आशीष तिवारी नाम के एक व्यक्ति ने रोहित द्विवेदी को 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया।
आशीष तिवारी ने इस मौके पर कहा “यह तो अभी 11 लाख का इनाम है, आगे और भी दिया जाएगा।” इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।