राजस्थान: दौसा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें खाटूश्याम मंदिर का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में 7 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, हादसा बापी के पास हुआ, जब श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 7-8 घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह हादसा एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुआ है। 9 लोगों को गंभीर हालत में रेफर किया गया है और 3 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मामले की जांच जारी है, वहीं घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।